उज्जैन , नवंबर 28 -- मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन ने शुक्रवार को उज्जैन स्थित ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में भोग आरती में शामिल होकर दर्शन लाभ प्राप्त किया।

मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से उप प्रशासक एस.एन. सोनी और सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने उनका सम्मान किया। पूजा-अर्चना पुजारी आकाश गुरु द्वारा संपन्न कराई गई।

दर्शन के बाद रूपन ने इसे अपना सौभाग्य बताते हुए कहा कि वे ईश्वरीय बुलावे पर महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे हैं। उन्होंने मंदिर परिसर में चल रहे विकास कार्यों की सराहना की और कहा कि यहां होने वाला हर कार्य प्रभु की इच्छा से ही संभव होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित