तिरुमाला , जनवरी 07 -- मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्मबीर गोखुल ने बुधवार को यहां श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में प्रार्थना की।

मंदिर के महाद्वारम पर पहुँचने पर आंध्र प्रदेश के बंदोबस्ती मंत्री अनम रामनारायण रेड्डी के साथ तिरुमला तिरुपति देवस्थानम् (टीटीडी) के अध्यक्ष बीआर नायडू और टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) अनिल कुमार सिंघल ने उनका स्वागत किया। टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी सीएच वेंकैया चौधरी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

राष्ट्रपति ने मंदिर की परंपरा का पालन करते हुए सबसे पहले वराह स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने पीठासीन देवता के साथ-साथ वैकुंठ द्वारम के भी दर्शन किए। दर्शन के बाद, मंदिर परिसर के भीतर रंगनायकुलु मंडपम में वैदिक विद्वानों ने उन्हें वेद आशीर्वचन दिया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित