लखनऊ , नवम्बर 14 -- नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि नगर निगम के विद्यालयों को आधुनिक तकनीक, सुरक्षित वातावरण और समावेशी शिक्षा प्रणाली से जोड़ना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि नगर निगम विद्यालयों को जल्द ही मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा।
शुक्रवार को नगर आयुक्त ने नगर निगम द्वारा संचालित विद्यालयों एवं कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के साथ एक व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर निगम विद्यालयों के कायाकल्प से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करना और उनमें गति लाना था।
बैठक में प्रत्येक विद्यालय की जरूरतें, निर्माण संबंधी आवश्यकताएँ और उन्नयन की मांगों पर चर्चा की गई। नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि विद्यालयों की स्थिति के आधार पर निर्माण, मरम्मत और उन्नयन का विस्तृत विवरण तैयार किया जाए, ताकि समयबद्ध तरीके से डीपीआर बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि सभी प्रस्ताव प्रधानाचार्यों के सुझावों के आधार पर तैयार किए जाएँ, जिससे वास्तविक जरूरतों को प्राथमिकता मिले।
इस दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा "विद्यालयों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या घटिया निर्माण कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी निर्माण कार्य टिकाऊ, सुरक्षित और दिव्यांगजन-अनुकूल होने चाहिए।"बैठक में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर आयुक्त ने सभी विद्यालयों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे न केवल जल संचयन में मदद मिलेगी, बल्कि विद्यार्थियों में पर्यावरण चेतना भी बढ़ेगी।
नगर आयुक्त ने सभी विद्यालयों में वाई-फाई, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, लाइब्रेरी और एक्टिविटी रूम को प्राथमिकता के आधार पर विकसित करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अभियंताओं को समयबद्ध रूप से उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग करते हुए कार्य पूर्ण करने को कहा।
नगर आयुक्त ने कहा "हमारा लक्ष्य है कि नगर निगम के विद्यालय आधुनिक, पर्यावरण-अनुकूल और तकनीक आधारित शिक्षा के मॉडल बनें।" उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों से अपेक्षा की कि वे विद्यालयों के विकास में सक्रिय सहयोग दें और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक, सुरक्षित एवं स्वच्छ शिक्षण वातावरण सुनिश्चित करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित