नयी दिल्ली , जनवरी 06 -- मिनीरत्न कंपनी मॉइल का मैंगनीज अयस्क उत्पादन चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 3.7 प्रतिशत बढ़कर 4.77 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
इस्पात मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि मॉइल का उत्पादन अक्टूबर-दिसंबर तिमाही 2025 में 4.77 लाख टन और बिक्री 3.74 लाख टन रही। बिक्री में गिरावट आयी है जबकि उत्पादन ने नया रिकॉर्ड बनाया है। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उत्पादन 4.60 लाख टन और बिक्री 3.88 लाख टन रही।
चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में उत्पादन 6.8 प्रतिशत बढ़कर 14.21 लाख टन हो गया जो नौ महीने की अवधि का नया रिकॉर्ड है। इस दौरान बिक्री 11.39 लाख टन से घटकर 10.84 लाख टन रह गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित