बेंगलुरु , नवंबर 15 -- कर्नाटक वन विभाग ने मैसूर जिले के वन सीमांत गांवों में 21 बाघों के घूमने की सूचना मिलने के बाद शनिवार को अलर्ट जारी किया।

वन विभाग ने मैसूर जिले के वन-सीमांत गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने पुष्टि की है कि 21 बाघ वर्तमान में मानव बहुल क्षेत्रों से गुजर रहे हैं। इससे उन निवासियों में भय और बढ़ गया है जो पहले से ही एक महीने के भीतर बाघों के हमलों में तीन किसानों की मौत से स्तब्ध हैं।

उप वन संरक्षक परमेश ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कुल 26 बाघ जंगल से भटक गए हैं जिनमें से अब तक पांच को पकड़ लिया गया है। शेष बाघ एचडी कोटे, सारागुर और मैसूर तालुकों में घूमते रहते हैं। एचडी कोटे के जंगलों से सटे गांवों में आठ बाघ, सारागुर तालुक के वन-सीमांत बस्तियों में तीन और मैसूर के सीमांत गांवों में 10 बाघ देखे गए हैं। विभाग ने जानवरों को पकड़ने के लिए तीन पालियों में लगातार अभियान शुरू किया है जिसमें उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रशिक्षित जाल दल और थर्मल ड्रोन तैनात किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित