मैरीलैंड , जनवरी 06 -- अमेरिका के मैरीलैंड राज्य की हॉवर्ड काउंटी में 27 वर्षीय भारतीय मूल की महिला की हत्या के बाद आरोपी की तलाश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुरू हो गयी है।
एलिसॉट सिटी में रहने वाली निकिता गोडिशला दो जनवरी को अपने शरीर पर कई चाकू के घाव और अन्य चोटों के साथ मृत पाई गयी थीं। नए साल की पूर्व संध्या पर कथित तौर पर उनकी हत्या कर दी गयी थी।
हावर्ड काउंटी ने निकिता के पूर्व रूममेट अर्जुन शर्मा (26) को मुख्य आरोपी के तौर पर नामित किया है। अमेरिकी अधिकारियों का आरोप है कि अर्जुन ने 31 दिसंबर को कोलंबिया के अपने फ्लैट पर निकिता की हत्या की और बाद में दो जनवरी को उसकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस के समक्ष दर्ज करायी। सीबीएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद वह उत्तरी वर्जिनिया के डलेस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरकर अमेरिका से फरार हो गया।
हैदराबाद की रहने वाले निकिता के पिता आनंद गोडिशला ने संवाददाताओं से बात करते हुए उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि आरोपी उनकी बेटी का पूर्व प्रेमी था। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे का मकसद वित्तीय था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित