अहमदाबाद , जनवरी 09 -- गुजरात के अहमदाबाद में मैरिंगो सिम्स (सीआईएमएस) हॉस्पिटल ने 22वें जॉइंट इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस (जेटीसी 2026) का आयोजन शुक्रवार से 11 जनवरी के दौरान किया है।
कॉन्फ्रेंस चेयरमैन डॉ. अनिश चंद्राणा ने इस अवसर पर कहा, "जेटीसी हमेशा से सहयोग, जिज्ञासा और क्लिनिकल रेलिवन्स का प्रतीक रहा है। इसका उद्देश्य सार्थक संवाद को प्रेरित करना है, जिससे बेहतर क्लिनिकल डिसिझन मेकिंग और ईम्प्रूव पेशन्ट आउटकम्स सुनिश्चित हो सकें।"साइंटिफिक कमेटी के चेयरमैन डॉ. तेजस वी. पटेल ने कहा, "जेटीसी 2026 की वैज्ञानिक संरचना आधुनिक चिकित्सा की वास्तविकताओं को दर्शाती है, जो जटिल, बहुविषयक और निरंतर विकसित हो रही है। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सम्मेलन से प्राप्त ज्ञान सीधे क्लिनिकल प्रैक्टिस में लागू हो सके।"जेटीसी चेयरमैन एमेरिटस एवं मैरिंगो सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. केयूर पारिख ने कहा, "2004 में स्थापना के बाद से जेटीसी एक वैश्विक एकेडेमिक मंच के रूप में विकसित हुआ है, जिसने रिसर्च, क्लिनिकल प्रैक्टिस और पेशन्ट केर के बीच एक ब्रिज का कार्य किया है। इस सम्मेलन में अब तक हजारों चिकित्सकों की भागीदारी रही है, जो गुजरात और पश्चिम भारत के इतिहास में सबसे अधिक मानी जाती है।"सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मिलन चाग ने कहा, "मेडिकल सायन्स इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है कि चिकित्सकों के लिए हर क्षेत्र में अपडेट रहना चुनौतीपूर्ण हो गया है। हमारा उद्देश्य प्रत्येक चिकित्सा क्षेत्र में अत्याधुनिक ज्ञान को प्रतिनिधियों तक पहुंचाना है, ताकि वे तकनीक और उपचार में हो रहे विकास का लाभ समाज तक पहुंचा सकें।"मैरिंगो सिम्स हॉस्पिटल के यूनिट मेडिकल डायरेक्टर डॉ. आर. शंकरन ने कहा, "जेटीसी जैसे मंच ईन्नोवेशन, कोलाब्रेशन और कन्टीन्युअस लर्निंग को बढ़ावा देकर स्वास्थ्य सेवाओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिससे पेशन्ट केर सर्विस की गुणवत्ता में सुधार होता है।"उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 का सम्मेलन एक व्यापक वैज्ञानिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा, जिसमें मल्टि-स्पेशियालिटी दृष्टिकोण के तहत तीन दिनों तक कार्डियो वास्क्युलर सायन्सिस, इंटरनल मेडिसिन, कार्डियो-मेटाबॉलिक हेल्थ, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, संक्रामक रोग, क्रिटिकल केयर, ऑन्कोलॉजी तथा उभरती चिकित्सीय पद्धतियों पर केंद्रित सत्र आयोजित किए जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित