मैनपुरी , दिसंबर 12 -- उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के किशनी क्षेत्र में शुक्रवार को बच्चों की छुट्टी के बाद घर छोड़ने जा रही बस पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 30 बच्चों में से छह बच्चे घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार किशनी थाना क्षेत्र में कुसमरा-रामनगर मार्ग पर हिरौली गांव के पास जी एम इंटरनेशल पब्लिक स्कूल की बस एक बाइक को बचाने के प्रयास में पलट गयी। बस में 30 बच्चे सवार थे। मौके पर पँहुचे किशनी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के विधायक बृजेश कठेरिया ने घायल बच्चों के उपचार की व्यवस्था की। अभिभावक सूचना पाकर घटनास्थल पर पँहुच गए और अपने बच्चों को घर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित