मैनपुरी , अक्टूबर 21 -- उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के किशनी क्षेत्र में मंगलवार को सांड़ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के नगला पंचम में दीपावली मनाने आये इटावा जिले के निवासी के साथ ग्रामवासी भगवान दास शाक्य सुबह खेतों की तरफ शौच करने गए थे। अचानक एक सांड़ ने दोनों पर हमला बोल दिया और पटक-पटक कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित