मैनपुरी, सितंबर 25 -- उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के बेबर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल के शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि कुशालपुर किशानी निवासी अभिषेक उर्फ शेखू (35) दिल्ली पब्लिक स्कूल में शिक्षक थे वह भंडारा खाकर अपने गांव वापस लौट रहे थे कि बनकिया मानपुर हरी मार्ग पर ब्रह्मदेव मंदिर के पास, उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े एक पीपल के पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि अभिषेक के सिर और गर्दन में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत घायल को सीएचसी बेवर पहुंचाया, वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित