मैनपुरी , अक्टूबर 24 -- उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि कंजाहर गांव के पास प्रांशु (13) अपने गांव जाने वाले रास्ते की तरफ सड़क पार कर जा रहा था,उसी समय प्रांशु को एक तेज कार ने अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद प्रांशु को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। प्रांशु अपने पिता विनोद कुमार का छोटा बेटा था, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित