लखनऊ , दिसंबर 30 -- समाजवादी पार्टी (सपा) ने मैनपुरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों के स्थानांतरण को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के विरुद्ध बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मैनपुरी के निर्णय को निरस्त करने की मांग की है।
निर्वाचन अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि बूथ संख्या 112, 113, 114 और 115 वर्षों से शाह महमूद इस्लामिया जूनियर हाई स्कूल, आगरा रोड, मैनपुरी में शांतिपूर्ण ढंग से संचालित होते रहे हैं। इन बूथों से मुहल्ला दरीबा (भाग 1 से 5) एवं गाड़ीवान क्षेत्र के मतदाता जुड़े रहे हैं और यह स्थान सभी मतदाताओं के लिए निकटतम, सुगम और सुविधाजनक रहा है। इसके बावजूद दिसंबर में बिना किसी ठोस कारण के इन बूथों को हटाकर गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज से संबद्ध नए बूथ संख्या 124 से 128 बना दिए गए।
पार्टी का आरोप है कि संबंधित क्षेत्रों के अधिकांश मतदाता मुस्लिम समुदाय से हैं और नए मतदान केंद्र की दूरी लगभग दो किलोमीटर होने के कारण विशेषकर महिलाओं, बुजुर्गों और कमजोर वर्ग के मतदाताओं को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ेगा। पार्टी ने इसे मतदाताओं को मतदान से हतोत्साहित करने का प्रयास बताया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित