मैनपुरी , नवंबर 06 -- उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के घिरोर क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने साइकिल सवार किशोर को रौंद दिया। पुलिस के अनुसार फिरोजाबाद जिले के थाना अरांव क्षेत्र के नगला हाल निवासी रचित उर्फ धर्मवीर अपने साथी प्रांशु के साथ साइकिल पर सवार होकर घिरोर कस्बे में बाजार करने आया था। बाजार कर वह अपने साथी के साथ जसराना तिराहे से नहर रोड की तरफ जा रहे थे, उसी समय मैनपुरी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में रचित की मौके पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित