मैनपुरी , जनवरी 02 -- मैनपुरी जिले में नए साल के पहले ही दिन दंपति को गोली मार कर लूटने वाले बदमाशों में से एक को पुलिस ने शुक्रवार काे एक सशस्त्र मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को एलाऊ थाना क्षेत्र से गुजरते हुए लूट करने वाले दोनों बदमाश भागने का प्रयास कर रहे। थाना अध्यक्ष एलाऊ अवनीश त्यागी ने पुलिस बल के साथ बाइक पर जा रहे बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जो बाइक सहित नीचे गिर गया अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक बदमाश भाग जाने में सफल हो गया।
पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम अमित उर्फ सोनू पुत्र जंग बहादुर ग्राम हरचंदपुर थाना दन्नाहार बताया और दिलीप और उसकी पत्नी से की गई लूट को भी स्वीकार किया। पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर भागे हुए बदमाश की तलाश में पुलिस जुट गयी है।अमित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बाइक सवार बदमाशों ने मैनपुरी से अपने गांव जा रहे दम्पत्ति से गुरुवार को दिनदहाड़े गोली मारकर सोने के आभूषण व मोबाइल सहित नगरी लूट ली थी ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित