मैनपुरी , नवंबर 19 -- उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के भोगांव थाना क्षेत्र में जानवर बांधने को लेकर हुए मामूली विवाद में एक व्यक्ति की ईंट मारकर हत्या कर दी गयी।
घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार ग्राम नाका में रंजीत अपनी ननिहाल में रहता था। रंजीत का मामा के लड़के मोहरपाल से विवाद चल रहा था। बुधवार को शराब के नशे में मोहरपाल ने रंजीत को ईंट मार दी। परिजनों द्वारा रंजीत को सीएससी भोगांव पर लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने रंजीत को मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक रंजीत के परिजनों ने भोगांव थाने पर तहरीर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित