मैनपुरी , जनवरी 2 -- उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के पुलिस ने औंछा कस्बे में आभूषण प्रतिष्ठानो की रेकी कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन किलो 400 ग्राम सोने चांदी के आभूषण बरामद किये। अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने आज बताया कि गिरफ्तार बदमाश राजेंद्र सिंह की निशानदेही पर कुल 3.400 किलोग्राम के सोने चांदी के विभिन्न आभूषण बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपने पुत्र अरुण और पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना से पूर्व दुकानों की रेकी की थी और योजनाबद्ध तरीके से 14/15 दिसंबर 2025 की रात को देव ज्वेलर्स और साईं ज्वेलर्स के शटर काटकर भारी मात्रा में सोना, चांदी और नकदी चोरी की थी।

पुलिस ने अभियुक्त को उसके निवास ग्राम बाग बधिक, हाथरस से पकड़ा, जबकि उसके अन्य साथी फिलहाल फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। पकड़े गए अभियुक्त का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित