मैनपुरी , नवम्बर 12 -- उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के किशनी क्षेत्र में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अंतरराज्यीय स्तर पर प्रतिबंधित प्रजाति के कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 197 जीवित कछुए और एक कार बरामद की है।

पुलिस ने बताया कि एसटीएफ को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच सक्रिय एक गिरोह प्रतिबंधित प्रजाति के कछुओं की अवैध तस्करी कर रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ की इकाई 0300 लखनऊ की टीम ने अभियान संचालित किया। मुखबिर की पक्की सूचना पर टीम ने नगला करनाई, कुमासा सौलिख मार्ग पर घेराबंदी की और मंगलवार रात करीब 11:30 बजे एक संदिग्ध कार को रोका। तलाशी में कार से 197 जीवित कछुए बरामद हुए।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुकेशवाला, उद्यम सिंह नगर (उत्तराखंड) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह मैनपुरी और आसपास के इलाकों से कछुओं को सस्ते दामों में खरीदकर उत्तराखंड और अन्य राज्यों में ऊंचे दामों पर बेच देता था। आरोपी ने बताया कि मैनपुरी क्षेत्र से ही कछुओं की बड़ी मात्रा में खरीद की जाती है और इन्हें विदेशों में तस्करी के लिए भेजा जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित