मैनपुरी, नवंबर 7 -- मैनपुरी में कोसमा मुसलमन के प्रधान को जान से मारने की धमकी देने और ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य में बाधा डालने के आरोप में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अनिल यादव सहित पाँच के विरुद्ध घिरोर थाने में एफ आई आर दर्ज हुई है। अनिल यादव मैनपुरी के चित्रगुप्त महाविद्यालय में प्राचार्य भी रहे हैं,और सैफई परिवार से उनकी नजदीकियां रहीं हैं। पुलिस के अनुसार कोसमा मुस्लमीन के प्रधान अखिलेश ने थाना घिरोर में तहरीर देकर कहा कि अनिल यादव निवासी आगरा,अरमान,आमिर व सद्दाम निवासी कोसमा मुस्लमीन और अतुल कुमार निवासी भेंसामई ने ग्राम पंचायत द्वारा नाले को खोलने के कार्य का विरोध किया और डिग्री कालेज में बंद करने का प्रयास किया। इन लोगों ने उन्हे जान से मारने की कोशिश की।अखिलेश प्रधान की तहरीर पर अनिल यादव सहित पाँच लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित