मैनपुरी , नवंबर 11 -- मैनपुरी जिले में एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम कुबेरपुर निवासी एक भूतपूर्व सैनिक अपनी जमीन पर कब्जे को लेकर विरोध जताने के लिए अपनी पत्नी के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे और कचहरी के तिकोनिया पार्क में धरने पर बैठ गए हैं।
भूतपूर्व सैनिक विजेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि उनकी जमीन पर उनके परिवार वालों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप करते हुए उनकी जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित