मैनचेस्टर , अक्टूबर 02 -- ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर के क्रम्पसॉल में मिडलटन रोड स्थित हीटन पार्क हिब्रू कांग्रेगेशन सिनागॉग के बाहर हुए एक घातक हमले में दो लोगों की मौत हो गयी है। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
ब्रिटेन पुलिस ने गुरूवार को बताया कि शहर में यहूदी प्रार्थना स्थल के निकट सिनागॉग के पास एक चाकू के किये गये हमले में चार लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर पर गोली चलाई।
इससे पहले दिन में खबर आई थी कि मैनचेस्टर में मिडलटन रोड प्रार्थना स्थल के पास एक कार ने लोगों को टक्कर मार दी और हमलावर ने चाकू से हमला किया। इसके बाद स्वास्थ्यकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि उन्हें मिडलटन रोड, क्रम्पसॉल स्थित हीटन पार्क हिब्रू कांग्रेगेशन सिनागॉग में सुबह 9:31 बजे एक शख्स की ओर कॉल किया गया जिसने बताया कि उसने एक कार को लोगों की ओर आते देखा है और फिर एक व्यक्ति को चाकू मारा गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित