रोम , दिसंबर 17 -- इटली क्रिकेट फेडरेशन ने कहा कि अगले साल होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप में राष्ट्रीय टीम वेन मैडसेन की अगुवाई में खेलेगी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) गवर्निंग बॉडी ने मंगलवार देर रात एक बयान जारी कर नवंबर के आखिर में टीम का कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद मैडसेन की स्थिति की फिर से पुष्टि की। उन्होंने कहा कि जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ अपनी टीम की द्विपक्षीय सीरीज और अगले साल सात फरवरी से भारत और श्रीलंका में होने वाले वैश्विक स्पर्धा दोनों में टीम का नेतृत्व करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित