मैक्सिको सिटी , नवंबर 05 -- मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम के साथ हुयी छेड़खानी की घटना के सामने आने के बाद देश के लोग बहुत गुस्से में हैं। खुद राष्ट्रपति समेत कई लोगों ने यौन उत्पीड़न पर कठोर सजा का समर्थन किया है।
इस मामले में गत बुधवार को राष्ट्रपति शीनबाम (63) राष्ट्रपति भवन के पास समर्थकों का अभिवादन कर रही थीं तभी एक नशे में धुत व्यक्ति भीड़ से निकलकर उनके पास आया। उसने एक हाथ राष्ट्रपति के कंधे पर हाथ रखा और गलत मंशा से छूने का प्रयास किया। यह घटना कैमरे में कैद हो गयी और जब लोगों ने इसे देखा तो उनका गुस्सा चरम पर पहुंच गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित