मेलबर्न , अक्टूबर 09 -- स्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को उम्मीद है कि वह भारत के ख़िलाफ टी20 सीरीज में अब भी खेल सकते हैं, हालांकि पिछले सप्ताह ही उनकी टूटी हुई दाहिनी कलाई की सर्ज़री हुई थी।
मैक्सवेल को यह चोट माउंट मोंगानुई में न्यूजीलैंड के ख़िलाफ टी20 सीरीज की तैयारी के दौरान नेट्स में गेंदबाजी करते हुए मिचेल ओवेन का ज़ोरदार शॉट उनकी कलाई पर लगा था। इसके बाद उन्होंने सर्ज़री का विकल्प चुना ताकि रिकवरी का समय घटाकर चार सप्ताह किया जा सके और भारत के ख़िलाफ खेलने का मौका मिले।
मैक्सवेल का नाम ऑस्ट्रेलिया की पहली दो टी20 टीम (29 और 31 अक्तूबर, कैनबरा और मेलबर्न) में नहीं था, लेकिन गुरुवार को मेलबर्न में उन्होंने कहा कि वह सीरीज के आखिरी तीन मैचों में खेलने की उम्मीद रखते हैं। तीसरा मैच 2 नवंबर को होबार्ट, चौथा 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट और आख़िरी मैच 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में होगा।
मैक्सवेल ने कहा, "मुझे लगता है कि पिछले सप्ताह सर्ज़री कराने से मुझे थोड़ी उम्मीद मिली है कि मैं भारत के खिलाफ सीरीज में खेल सकूं। सर्जरी कराने का एक ही कारण था कि मैं उससे जल्दी फ़िट हो सकता हूं। और अगर ऐसा नहीं भी हुआ तो मैं बीबीएल के लिए जल्दी फ़िट हो जाऊंगा।"मैक्सवेल ने बताया कि बुधवार को उनका प्लास्टर हटाया गया और अब वह कुछ समय तक ढली हुई प्लास्टिक स्प्लिंट पहनेंगे। उन्हें कलाई हिलाने की मंज़ूरी मिल गई है। मैक्सवेल ने कहा, "मैंने कल ही हैंड थेरैपिस्ट से मुलाकात की। उन्होंने बस बहुत बुनियादी चीज़ें करने को बताई हैं, जो देखने में बहुत उबाऊ लगती हैं, लेकिन शायद वही कलाई को मजबूत करेंगी। मुख्य चुनौती बल्लेबाजी करते समय दर्द को संभालने की होगी।"यह मैक्सवेल की अजीब चोटों की सूची में एक और नया हादसा है। इसमें जन्मदिन की पार्टी में पैर टूटना और गोल्फ कार्ट से गिरना शामिल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित