कोलकाता , नवंबर 16 -- दक्षिण अफ्रीका की भारत पर पहले टेस्ट में तीसरे ही दिन रविवार को 30 रन की जीत में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने खुद को स्टैट्समैन नहीं विनमैन बताया।

दोनों पारियों में चार-चार सहित कुल आठ विकेट लेने वाले हार्मर अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने। प्रेजेंटेशन में हार्मर ने कहा, ''टीम के लिए योगदान देकर अच्छा लग रहा है। जिस तरह से टीम ने प्रदर्शन किया वो यह दर्शाता है कि टीम को अपने ऊपर कितना विश्वास है। मैं स्टैट्समैन नहीं हूं, विनमैन हूं। टीम के लिए योगदान देकर अच्छा लग रहा है।''हार्मर ने कहा, ''जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमें पता था कि हम मैच में वापस आने से एक साझेदारी दूर हैं और गेंदबाजी के दौरान भी हम यही सोच रहे थे कि एक अच्छी साझेदारी मैच को हमसे दूर ले जा सकती है। जडेजा, पंत और जुरेल के विकेट के दौरान मैं भाग्यशाली रहा। मैं पंजे के बारे में नहीं सोच रहा था, मुझे लगा कि शुभमन शायद बल्लेबाजी के लिए आएंगे लेकिन नौवां विकेट गिरने के बाद जब सभी जश्न मनाने लगे तो मैं शुरुआत में समझ ही नहीं पाया।''दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा, ''ऐसे मुक़ाबले का हिस्सा होना हमेशा ख़ास होता है ख़ास तौर पर जब आप जीतने वाली तरफ हैं। गेंदबाज हमें मुक़ाबले में वापस लेकर आए और कॉर्बिन के साथ अच्छी साझेदारी हुई। विकेट सुबह में उतनी मुश्किल नहीं थी इसलिए हम साझेदारी करने में सफल हुए।''कप्तानी में अजेय रहने पर बावुमा ने कहा कि यह अच्छी टीम होने की वजह से है, बतौर बल्लेबाज मैं अधिक से अधिक देर तक बल्लेबाजी करने के बारे में सोच रहा था और भारत में आकर प्रदर्शन करना हर किसी के लिए ख़ास होता है। अक्षर के पक्ष में मोमेंटम था लेकिन आपको ऐसे मौक़े भुनाने होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित