पर्थ , नवम्बर 22 -- ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने ट्रैविस हेड की "ज़बरदस्त" पारी की तारीफ की, जब उन्हें चोटिल उस्मान ख्वाजा की जगह ओपनिंग करने का ऑफर मिला और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की सबसे जबरदस्त पारियों में से एक खेली, लेकिन उन्होंने माना कि मैच से पहले उन्हें कुछ सेल्फ डाउट से उबरना पड़ा।
हेड ने 83 गेंदों पर 16 चौकों और चार छक्कों की मदद से 123 रन बनाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ स्टेडियम में 205 रन का टारगेट 28.2 ओवर में पूरा करके दो दिन में शानदार जीत हासिल की, जबकि कुछ घंटे पहले ही इंग्लैंड मैच पर कब्ज़ा जमाए हुए था।
हेड ने सीजन के पहले हिस्से में टी20, वनडे और एक शेफ़ील्ड शील्ड मैच मिलाकर कम रन बनाए थे। उन्होंने अक्सर स्विच बदलने की काबिलियत दिखाई है, लेकिन उन्होंने माना कि सीरीज शुरू होने से पहले कुछ परेशान करने वाले विचार थे।
उन्होंने चैनल 7 से कहा, "शायद टेस्ट में जाने से पहले मुझे वैसी तैयारी पसंद नहीं आई, लेकिन प्रोसेस सही था, तरीका सही था।मैंने बहुत ट्रेनिंग की। मैंने यहां चारों दिन ट्रेनिंग की, जो मेरे लिए अनसुना है। मुझे बस थोड़ी रिदम मिली।''उन्होंने कहा,"मैं अपनी काबिलियत पर कभी शक नहीं करूंगा, लेकिन मुझे लगता है कि जब टेस्ट क्रिकेट में आपका बड़ा गैप होता है और आप कुछ रात पहले बिस्तर पर लेटे होते हैं, तो आप ऐसा महसूस करते हैं, कर सकते हैं मैं यह कर सकता हूँ? क्या आप अभी भी ऐसा कर सकते हैं? क्या आप, एक क्रिकेटर के तौर पर हर साल, बड़े मौकों पर अच्छे स्कोर बनाते रह सकते हैं? इससे बड़ा कुछ नहीं होने वाला है।''जब इंग्लैंड की दूसरी पारी के आखिर में ख्वाजा की पीठ में और ऐंठन हुई, तो यह साफ़ हो गया कि ऑस्ट्रेलिया को फिर से बैटिंग में बदलाव करने की जरूरत होगी। पहले दिन जब मार्नस लाबुशेन ने जेक वेदराल्ड के साथ जोड़ी बनाई थी, उसके उलट, उन्होंने हेड के आक्रामक रास्ते को चुना, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए व्हाइट-बॉल क्रिकेट में यह रोल निभाते हैं और सबकॉन्टिनेंट में पहले भी टेस्ट मैचों में ओपनिंग कर चुके हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित