भरतपुर , अक्टूबर 24 -- राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरियाणासंगठन प्रभारी डा सतीश पूनियां ने आजकल हर जगह जातिवाद का बोलबाला बताते हुए कहा है कि उन्होंने कभी भी राजनीति में जातिवाद का सहारा नहीं लिया और हर जाति में उनके शुभचिंतक हैं।

डा पूनियां ने शुक्रवार को अपना 61वां जन्मदिन राजस्थान के डीग जिले में स्थित पूंछरी का लौठा में कार्यकर्ताओं के साथ मनाने के दौरान आयोजित कार्यक्रम यह बात कही। उन्होंने कहा " राजनीति में भी खूब जातिवाद होता है और हर व्यक्ति को अपनी जाति प्यारी भी लगती है जातिवाद के नाम पर लोग खुद को राजनीति में चमकाने का प्रयास भी करते हैं लेकिन उन्होंने कभी भी जातिवाद का सहारा नहीं लिया और ना ही जातिवाद को बढ़ावा देते हैं उन्हें हर जाति से प्यार है और हर जाति का सम्मान करते हैं उनके शुभचिंतक हर जाति में हैं इसलिए उन्होंने कभी जातिवाद के सहारे राजनीति करने के बारे में सोचा ही नहीं, मुझसे सर्वसमाज 36 कौम प्यार करती हैं और सर्वसमाज 36 कौम से मैं प्यार करता हूं।"उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार विकसित भारत के संकल्प को मजबूती के साथ आगे बढ़ा रही है और भारत प्रत्येक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है, पीएम सम्मान किसान निधि से लेकर तमाम जन कल्याण योजनाएं मोदी सरकार संचालित कर प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित कर रही है, वहीं नरेंद्र मोदी सरकार के कुशल नेतृत्व में राजस्थान की भाजपा की भजनलाल सरकार भी राजस्थान की उन्नति के लिए कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि गोवर्धन परिक्रमा और आसपास के पूरे इलाके में भगवान श्रीकृष्ण का वास है यहां की जमीन पर पांव रखते ही एक अलग भाव और एक अलग सा स्पर्श शरीर की अंतरात्मा को महसूस करवाता है जो यह इंगित करता है कि आज भी भगवान श्री कृष्णा यहां हर जगह मौजूद है, उन्होंने कहा कि भरतपुर की पूरे देश में एक अलग शान है एक अलग पहचान है यह सब वीर योद्धा महाराजा सूरजमल की देन है, आज भरतपुर की पहचान महाराजा सूरजमल से ही होती है ।

डा पूनियां ने कहा कि भरतपुर और आसपास के जिलों में भाजपा को मजबूती प्रदान करने में श्री दिगंबर सिंह का बहुत बड़ा योगदान रहा है और आज उनकी कमी खल रही है लेकिन उनकी कमी को काफी हद तक उनके पुत्र डा शैलेश दिगंबर पूरी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित