कोलकाता , दिसंबर 12 -- बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान महान फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक लियोनेल मेसी से मिलने को लेकर उत्साहित हैं। मेसी 14 साल बाद भारत आ रहे हैं।

इसकी पुष्टि खुद मेसी ने की है कि वह 13 से 15 दिसंबर, 2025 के बीच भारत में रहेंगे। वह मियामी से दुबई के रास्ते अपने निजी जेट से 12/13 की रात कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरेंगे। उनके साथ इंटर मियामी टीम के कुछ खिलाड़ी भी होंगे।

कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान हमेशा कोलकाता आते हैं, खासकर तब जब उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलती है। लेकिन इस बार उनका ट्रिप खास है। वह अर्जेंटीना के उस महान खिलाड़ी से मिलने के लिए आ रहे हैं जिन्होंने अपने देश को फीफा विश्व कप 2022 का खिताब अपनी कप्तानी में दिलाया था।

शाहरूख खान ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है, "इस बार मैं अपनी "नाइट" कोलकाता में प्लान नहीं कर रहा हूं, उम्मीद करता हूं कि दिन पूरी तरह 'मेसी' का होगा," बॉलीवुड स्टार ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद कोलकाता आकर लियोनेल मेसी से मिलने की खुशी जाहिर करते हुए लिखा है, "13 तारीख को सॉल्टलेक स्टेडियम में आप सभी से मिलने का इंतजार है।"कोलकाता के अलावा, मेसी हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली भी जाएंगे, जो उनकी 13 दिसंबर से शुरू हो रही भारत यात्रा का हिस्सा हैं।

शहर में जश्न का माहौल है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसमें हवाई अड्डे से लेकर स्टेडियम और ईएम बाइपास स्थित होटल तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था शामिल है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल के पूर्व और वर्तमान ब्रांड एम्बेस्डर क्रमश: शाहरुख खान तथा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी मेसी का स्वागत करने वालों में शामिल हैं। इससे बाद दोपहर में अर्जेंटीनी खिलाड़ी हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित