कांकेर , जनवरी 08 -- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में चल रहे वार्षिक मेले के समापन के मौके पर कल देर रात हुई चाकूबाजी की घटना में एक दुकानदार गंभीर रुप से घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार की देर रात लगभग 11:30 बजे के आसपास हुई। अंडे की दुकान चलाने वाले सलीम खान (35) और तीन युवकों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो जल्दी ही हिंसक झड़प में बदल गया। विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों युवकों ने सलीम पर धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद रमेश यादव ने बताया, "हल्ला सुनकर लोग इकट्ठा हुए, तब तक वे तीनों युवक उसे चाकू मारकर भाग रहे थे। हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल की मदद की।"गंभीर रूप से घायल सलीम खान को तत्काल स्थानीय जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे राजधानी रायपुर रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों, जिनकी पहचान स्थानीय निवासी के रूप में हुई है, को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे आरोपी की तलाश के लिए विशेष दस्ते तैनात किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित