चंडीगढ़ , अक्टूबर 24 -- हरियाणा के यमुनानगर जिले में कपाल मोचन आदि बद्री मेला, 2025 की तैयारियां इन दिनों जोरों पर चल रही हैं। इस पवित्र स्थल पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासनिक और विभागीय टीमें दिन-रात काम कर रही हैं। पूरा मेला परिसर एलईडी लाइटों से जगमगा रहा है और सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मेले की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है और धूल से बचाव के लिए सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जायेगा। सुगम आवागमन के लिए व्यासपुर से मेला स्थल तक ई-रिक्शा सेवायें संचालित की जायेंगी। इसके अलावा परिवहन विभाग राज्य के विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कर रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि बिजली विभाग ने मेला क्षेत्र में नये खंभे और ट्रांसफार्मर लगा दिये हैं। तीन पवित्र कुंडों कपाल मोचन, ऋण मोचन और सूरजकुंड के चारों ओर स्थायी एलईडी लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है, जिससे दिन-रात पर्याप्त रोशनी सुनिश्चित होगी। यह व्यवस्था केवल मेला अवधि तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि पूरे वर्ष पर्यटकों को आकर्षित करती रहेगी।
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ-साथ पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन सिस्टम लगाये जा रहे हैं।
तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए मेले में स्थायी और अस्थायी शौचालय पेयजल सुविधायें चिकित्सा शिविर भोजन की पर्याप्त उपलब्धता उचित बैरिकेडिंग सड़क मरम्मत और सुव्यवस्थित पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। सभी कार्य निर्धारित समय पर पूरे किये जा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित