पटना , अक्टूबर 04 -- जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शनिवार को पार्टी के पहले स्थापना दिवस समारोह में कहा कि वह पिछले तीन वर्षों से वह बिहार की जनता से लगातार संपर्क में हैं और भविष्य में अपनी सारी बुद्धि और शक्ति बिहार को विकसित राज्य बनाने में झोंक देंगे।

स्थापना दिवस समारोह का आयोजन आज बेली रोड स्थित शेखपुरा हाउस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इसमें राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद और राज्य कोर कमिटी के सदस्य, सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं संगठन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद थे।

जन सुराज पार्टी का पहला स्थापना दिवस समारोह दो अक्टूबर को आयोजित किया जाना था, लेकिन दशहरा की वजह से इसे चार अक्टूबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

कार्यक्रम में जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की सोच ने बिहार में तीन साल प्रयास के बाद ऐसी व्यवस्था खड़ी कर दी है जो बिहार ही नहीं, देश और विदेशों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पार्टी आनेवाले दिनों में इससे भी बड़े पैमाने पर अपना स्थापना दिवस मनाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव एक छोटी लड़ाई है जिसके बाद दायित्व और जिम्मेदारियों का दौर शुरू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित