जयपुर , जनवरी 24 -- केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के 'मेरा युवा भारत' की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर देश में किये जा रहे मतदाता कार्यक्रम के तहत राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को मतदाता कार्यक्रम एवं जागरुकता रैली का आयोजन किया जायेगा।

माय भारत जयपुर के राज्य निदेशक कृष्ण लाल पारचा ने शनिवार को यहां प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। श्री पारचा ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर देश में सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों की राजधानियों तथा जिला मुख्यालयों पर 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस पदयात्रा एवं संडेज़ ऑन साइकिल 2026' का आयोजन किया जा रहा है और इस कार्यक्रम का उद्देश्य 'माई भारत माई वोट' के संदेश के साथ युवाओं की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है।

उन्होंने बताया कि जयपुर में यह कार्यक्रम प्रातः साढ़े सात बजे सुबोध कॉलेज में आयोजित किया जाएगा, इसके बाद आठ बजे कॉलेज परिसर से जागरुकता रैली को रवाना किया जाएगा। यह कार्यक्रम एक राष्ट्रव्यापी युवा सहभागिता पहल है, जिसका उद्देश्य सूचित, नैतिक एवं सहभागी निर्वाचन भागीदारी को बढ़ावा देना है, विशेष रूप से प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। मतदाता जागरुकता को शारीरिक स्वास्थ्य एवं सामुदायिक सहभागिता से जोड़ते हुए, इस पहल के माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता दिवस को युवाओं के नेतृत्व में एक जन-आंदोलन के रूप में स्थापित करने का प्रयास किया गया है।

श्री पारचा ने कहा कि कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्यों में युवाओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरुक करना, मतदाता पंजीकरण तथा मतदाता विवरण में सुधार हेतु प्रोत्साहित करना तथा जमीनी स्तर पर लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना शामिल हैं। पदयात्रा एवं संडेज़ ऑन साइकिल के माध्यम से सामूहिक नागरिक सहभागिता द्वारा मतदाता जागरुकता संदेशों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित