मेरठ , जनवरी 09 -- उत्तर प्रदेश एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) थाना मेरठ की टीम ने शुक्रवार को एक अंतर्राज्यीय सक्रिय तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 61.180 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 31 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजेश कुमार (41), थाना छपरौली जनपद बागपत के रूप में हुई है। इस बावत एएनटीएफ को सूचना मिली थी कि एक तस्कर मादक पदार्थों की खेप लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रास्ते अन्य राज्यों में सप्लाई करने वाला है। सूचना के आधार पर टीम ने सतर्कता बरतते हुए संदिग्ध वाहन को रोका और तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से गांजे के अलावा कार, मोबाइल फोन,तथा 5,390 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से गांजा तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा हुआ था और अलग-अलग राज्यों में इसकी आपूर्ति करता था।
एएनटीएफ अधिकारियों के अनुसार आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों और संपर्क सूत्रों की भी गहन जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित