नयी दिल्ली , जनवरी 12 -- कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रमुख राजेंद्र गौतम ने सोमवार को आरोप लगाते हुए कहा कि मेरठ के सरधना इलाके में एक लड़की के अपहरण और उसकी मां की बेरहमी से हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में पक्षपात कर रही है।

श्री गौतम ने यह भी आरोप लगाया कि जब कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा था, तो उन्हें पुलिस ने आगे नहीं जाने दिया। उन्होंने घटना का ब्यौरा देते हुए बताया कि वह लड़की अपनी मां के साथ जंगल की ओर जा रही थी, तभी बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया और विरोध करने पर उसकी मां की हत्या कर दी गई।

उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों को रोकने और उन्हें सजा दिलाने में उतनी ही मुस्तैदी दिखाए जितनी वह विपक्षी नेताओं को रोकने में दिखाती है तो प्रदेश में अपराध होने बंद हो जाएंगे। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह संसाधनों का इस्तेमाल दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को कुचलने के लिए कर रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कथित 'बुलडोजर नीति' पर कड़ा प्रहार करते हुए श्री गौतम ने कहा कि प्रदेश में बुलडोजर केवल जाति और धर्म देखकर चलाया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब किसी दलित का उत्पीड़न होता है, तो प्रशासन शांत बैठ जाता है, लेकिन यदि अपराधी दलित, आदिवासी या पिछड़े वर्ग का हो, तो 24 घंटे के भीतर उसके घर पर बुलडोजर चल जाता है। उन्होंने सरकार की कार्यप्रणाली को पूरी तरह भेदभावपूर्ण करार दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित