बीजिंग , अक्टूबर 18 -- रूस के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव और ऑस्ट्रेलियाई क्वालीफायर जेम्स डकवर्थ के बीच अल्माटी ओपन के सेमीफाइनल में मुकाबला होगा।

जेम्स डकवर्थ ने शुक्रवार को अल्माटी ओपन में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए तीसरी वरीयता प्राप्त फ्लेवियो कोबोली को 6-3, 6-2 से हराकर लगभग तीन साल बाद पहली बार एटीपी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने पहले सेट में दो बार और दूसरे सेट की शुरुआत में भी सर्विस तोड़ी, लेकिन कोबोली को पैर जमाने का मौका नहीं दिया। उन्होंने 10 ऐस लगाए, 84 प्रतिशत फर्स्ट-सर्व पॉइंट जीते और एक भी ब्रेक पॉइंट का सामना नहीं किया।

एक अन्य मुकाबले में मेदवेदेव ने हंगरी के फैबियन मारोजसन को 7-5, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी को शुरुआत में कड़ी टक्कर देनी पड़ी, उन्होंने 4-5 के स्कोर पर तीन सेट पॉइंट बचाए और फिर बेसलाइन से अपनी विशिष्ट निरंतरता से मैच पर नियंत्रण कर लिया। जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ा, मेदवेदेव की सर्विस और मजबूत होती गई और उन्होंने 90 मिनट से भी कम समय में जीत हासिल कर ली।

दूसरे सेमीफाइनल में, फ्रांस के कोरेंटिन मौटेट का सामना अमेरिकी एलेक्स मिशेलसन से होगा। मौटेट ने जान-लेनार्ड स्ट्रफ को 6-4, 7-5 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित