सिरसा , नवंबर 01 -- हरियाणा के सिरसा के पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने कहा है कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अति आवश्यक है इसलिए मेडिकल स्टोर संचालक भी किसी भी सूरत में नशीली दवाईयां न बेचें तथा जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में पूर्ण सहयोग करें।

श्री सहारण ने कहा कि राज्य में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मेडिकल स्टोर संचालक भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार की नशीली दवाई बेचने से परहेज करें। नशीली दवाईयां बेचने वालों पर शिकंजा कस दिया है ।

श्री सहारण शनिवार को सीडीएलयू के टैगोर भवन में मेडिकल एसोसिएशन पदाधिकारियों एंव स्टोर संचालकों के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी थाना व अन्य यूनिट प्रभारियों को निर्देश दिया गया है की अपने-अपने क्षेत्रों में खुफिया तंत्र को मजबूत कर मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बेचने वालो की खोज खबर लेकर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें। यदि मेडिकल स्टोर संचालकों की नशे के व्यापार में संलिप्ता पाई गई तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी । यदि कोई मेडिकल स्टोर संचालक किसी अन्य के रजिस्ट्रेशन पर मेडिकल स्टोर चलाकर पैसे कमाने के चक्कर में डॉक्टरों की अधिकृत पर्ची के बिना दवाइयां बेचता है और पुलिस जांच के दौरान मेडिकल स्टोर पर अनियमितताएं पाई जाती है तो स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उनका रजिस्ट्रेशन कैंसिल करवा कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित