गुरदासपुर , नवंबर 01 -- पंजाब में गुरदासपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जबरन वसूलीसे जुड़ी दो हालिया गोलीबारी की घटनाओं का पर्दाफाश किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों नितीश सिंह और करण मसीह को बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकवादी संगठन से जुड़े विदेश स्थित कट्टरपंथी गैंगस्टर गुरदेव जस्सल और गुरलाल उर्फ गुल्लू द्वारा नियंत्रित किया जा रहा था। आरोपी गुरदासपुर के कलानौर में एक मेडिकल स्टोर और एक अस्पताल के मालिकों को निशाना बनाकर की गयी गोलीबारी की घटनाओं में शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित