बैतूल , नवंबर 05 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के ग्राम कोसमी में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की भूमि को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।

प्रशासन द्वारा इस भूमि को कॉलेज निर्माण के लिए निजी संस्था को आवंटित करने की तैयारी की जा रही है, जिसका ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। मंगलवार को कोसमी गांव के दर्जनों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने बताया कि इस जमीन पर वे वर्ष 1980 से रह रहे हैं। यहां लगभग 70 परिवारों ने अपने पक्के मकान बना रखे हैं और वर्ष 1998 में उन्हें राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत ग्राम पंचायत द्वारा पट्टे भी दिए गए थे। अब इस भूमि को मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित करने से उनका अस्तित्व संकट में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित