राजनांदगांव , दिसंबर 13 -- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में कानून व्यवस्था को चुनौती देने का मामला सामने आया है। अनाधिकृत रूप से निजी एम्बुलेंस खड़ी करने से मना करने पर निजी एम्बुलेंस संचालकों द्वारा अस्पताल के सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट की गई। मामले में लालबाग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
लालबाग थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 11 दिसंबर 2025 को मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव में पदस्थ निजी सुरक्षा गार्ड द्वारा थाना लालबाग में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि निजी एम्बुलेंस संचालक पप्पू उर्फ विनय मेश्राम अस्पताल परिसर में अनाधिकृत रूप से एम्बुलेंस खड़ी कर रहा था। सुरक्षा गार्ड द्वारा नियमों का हवाला देते हुए मना किए जाने पर आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित विवेचना की। जांच के दौरान आरोपियों के विरुद्ध धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित