कोटा , नवम्बर 12 -- राजस्थान में राजस्थान नीट यूजी मेडिकल एंड डेंटल एडमिशन काउंसलिंग बोर्ड जयपुर द्वारा बुधवार को मेडिकल एवं डेंटल कॉलेज की सीट आवंटन के लिये पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई।
व्यवसाय मार्गदर्शन विशेषज्ञ पारिजात मिश्रा ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया आज और कल (12 और 13 नवंबर) को होगी। रिक्त रही सीटों पर अंतिम चरण की काउंसलिंग पंजीकरण के साथ अभ्यर्थियों को पंजीकरण शुल्क भी 13 नवंबर तक जमा करवाना होगा। साथ ही अभ्यर्थियों को अपना पंजीकरण फॉर्म भाग एक और भाग दो भी इसी समय सीमा में जमा कराना है। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय दौर के पंजीकरण मई में करवाये हैं उन्हें अब दोबारा पंजीकरण करवाने की कोई आवश्यकता नहीं है।
श्री मिश्रा ने बताया कि 13 एवं 14 नवंबर के मध्य एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर के शैक्षणिक ब्लॉक में रिक्त रह गई सीटों पर रिक्त सीटों पर अंतिम दौर में शामिल होने के इच्छुक सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का प्रमाणीकरण सिर्फ ऑफ़लाइन मोड मे किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित