एंटानानारिवो , जनवरी 07 -- मेडागास्कर में पिछले साल नवंबर के आखिर से हो रही भारी बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है और छह अन्य घायल हो गये हैं।

आपदा प्रबंधन एजेंसी की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है। रिपोर्ट के अनुसार राजधानी एंटानानारिवो, सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में से एक है।

राष्ट्रीय जोखिम एवं आपदा प्रबंधन कार्यालय ने कहा कि कुल 274 लोग प्रभावित हुए हैं, और 26 घरों को नुकसान पहुंचा है, या वे नष्ट हो गये हैं। एंटानानारिवो के शहरी समुदाय ने लोगों से बहुत ज़्यादा सतर्क रहने की अपील की है और पुराने या असुरक्षित पारंपरिक घरों में रहने वाले सभी परिवारों से सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा है।

मेडागास्कर की मौसम सेवा ने मंगलवार को कहा कि आने वाले दिनों में देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से और बीच के ऊंचे इलाकों में बारिश की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है, साथ ही दक्षिणी इलाकों में भी बारिश का अनुमान है।

गौरतलब है कि पश्चिमी हिंद महासागर में बसा मेडागास्कर में आमतौर पर नवंबर से मार्च तक बारिश का मौसम रहता है। साथ में आने वाले खराब मौसम से अक्सर जान माल का नुकसान होता है, लोग बेघर हो जाते हैं, और खेती की ज़मीन के बड़े हिस्से में बाढ़ आ जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित