पटना , जनवरी 07 -- नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिया कि मेट्रो निर्माण अवधि के दौरान जलनिकासी व्यवस्था किसी भी स्थिति में प्रभावित न हो, इसके लिए तकनीकी मानकों के अनुरूप त्वरित एवं प्रभावी डायवर्जन व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

श्री मीणा ने आज योगीपुर नाला एवं न्यू बाईपास नाला का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान नालों की वर्तमान स्थिति, जल प्रवाह व्यवस्था, संरचनात्मक मजबूती तथा प्रस्तावित कार्ययोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

श्री मीणा ने योगीपुर नाला एवं न्यू बाईपास नाला के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की न्यू बाईपास नाला क्षेत्र में मेट्रो परियोजना का निर्माण कार्य प्रगतिशील है, जिसके दृष्टिगत नाले के निर्बाध जल प्रवाह को बनाए रखने हेतु अस्थायी अथवा स्थायी डायवर्जन की आवश्यकता है।

नगर आयुक्त ने संबंधित अभियंताओं को निर्देशित किया कि मेट्रो निर्माण अवधि के दौरान जलनिकासी व्यवस्था किसी भी स्थिति में प्रभावित न हो, इसके लिए तकनीकी मानकों के अनुरूप त्वरित एवं प्रभावी डायवर्जन व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित