लखनऊ , अक्टूबर 16 -- तकनीक ने मानव जीवन को सुविधाजनक बनाया है। इंटरनेट और स्मार्टफोन के कारण सूचना तक पहुंच मिनटों में संभव हो गई है। उदाहरण के तौर पर, मेटा एआई जैसी तकनीक पुलिस की मददगार बन रही है। कुछ इसी तरह गुरुवार को लखनऊ पुलिस आत्महत्या करने जा रहे एक युवक के लिए वरदान साबित हुई। मेटा एआई पर अलर्ट पाकर सात मिनट में पहुंची पुलिस ने युवक को आत्महत्या करने से बचा लिया।
नगराम थानान्तर्गत ग्राम कपेरा मदारपुर निवासी एक लड़के द्वारा इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर जहर खाकर आत्महत्या करने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नगराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिना कोई समय गंवाए तत्काल एक्शन लिया। पुलिस बल मात्र सात मिनट के भीतर ग्राम कपेरा मदारपुर में मौके पर पहुँच गया।
जांच में पता चला कि ग्राम कपेरा मदारपुर निवासी युवक उम्र करीब 19 वर्ष ने अपनी महिला मित्र से हुए विवाद के कारण हताश होकर यह पोस्ट डाली थी। युवक ने वास्तव में कोई जहरीला पदार्थ नहीं खाया था, लेकिन उसकी पोस्ट गंभीर खतरे का संकेत दे रही थी।
थानाध्यक्ष नगराम विवेक चौधरी और मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने अत्यंत संवेदनशीलता और धैर्य के साथ युवक की काउंसलिंग की। उन्होंने हर्षित को समझाया-बुझाया और आत्महत्या जैसे गंभीर कदम के परिणामों के बारे में बताया। पुलिस की समझाइश और मानवीय दृष्टिकोण के चलते, पीड़ित युवक को अपनी गलती का एहसास हुआ। उसने तत्काल अपनी वह आपत्तिजनक पोस्ट डिलीट कर दी और भविष्य में इस तरह की कोई गलती न करने का वादा किया।
युवक के परिजनों ने नगराम पुलिस की इस तत्परता, समय पर की गई कार्रवाई और युवक की जान बचाने के लिए पुलिस टीम की कार्यशैली की खुलकर प्रशंसा की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित