नयी दिल्ली , नवम्बर 07 -- विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सरकार पिछले एक वर्ष से संयुक्त अरब अमीरात में हिरासत में रखे गये सेना के सेवानिवृत मेजर विक्रांत जेटली की रिहाई के मामले में हर संभव सहयोग कर रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को सवालों के जवाब में कहा कि सरकार मेजर विक्रांत और उनके परिवार के संपर्क में है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
प्रवक्ता ने कहा ," हमें भारतीय नागरिक मेजर विक्रांत जेटली से संबंधित मामले की जानकारी है। अबू धाबी में हमारे दूतावास के अधिकारी उनसे चार बार मुलाकात कर चुके हैं। हमारा दूतावास उन्हें हर संभव सहयोग कर रहा है। दूतावास उनकी पत्नी तथा परिवार से संपर्क बनाए हुए है।
उन्होंने कहा कि सरकार उच्च न्यायालय के इस संबंध में निर्देश के अनुसार भी मेजर जेटली को सहायता मुहैया करा रही है।
प्रवक्ता ने कहा ," तीन नवंबर को यह मामला दिल्ली उच्च न्यायालय में आया और उच्च न्यायालय ने कुछ निर्देश दिए। उन निर्देशों के आधार पर, हम मेजर विक्रांत को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।"उल्लेखनीय है कि संयुक्त अरब अमीरात में एक निजी कंपनी में कार्य करने वाले मेजर जेटली को वहां की सरकार ने पिछले एक वर्ष से हिरासत में रखा हुआ है। रिपोर्टों के अनुसार उन्हें सुरक्षा कारणों से हिरासत में रखा गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित