धमतरी , अक्टूबर 03 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मेघा एनीकट मार्ग को भारी पानी के बहाव के चलते पुनः बंद कर दिया गया है।

पिछले दो-तीन दिन से यह मार्ग खुला हुआ था और लोगों की आवाजाही भी जारी थी। लेकिन शुक्रवार को गंगरेल बांध से बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद इस मार्ग में पानी भर गया, इतना कि अब मार्ग पूरी तरह पानी में डूब गया है और दिखाई भी नहीं दे रहा।

पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर मार्ग को बंद कर दिया है और मार्ग के आसपास सतर्कता के साथ सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। मगरलोड थाना प्रभारी शुक्ला ने बताया कि मार्ग पर तेज पानी का बहाव हो रहा है, इसलिए लोगों को इस मार्ग से गुजरने से बचने की सलाह दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित