शिलांग , अक्टूबर 30 -- मेघालय मंत्रिमंडल ने अगले साल होने वाले गारो हिल्स स्वायत्त जिला परिषद (जीएचएडीसी) के चुनावों के लिए मतदाता सूची तैयार करने के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है।
कैबिनेट मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता वैलादमिकी शायला ने गुरुवार को कहा कि मतदाता सूची को अद्यतन और अंतिम रूप देने की प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है, हालांकि चुनाव की सही तारीख अभी तय नहीं हुई है। तैयारी के चरण में मसौदा मतदाता सूची प्रकाशित करना, दावे और आपत्तियाँ आमंत्रित करना एवं चुनाव से पहले मतदाता सूचियों को अंतिम रूप देना शामिल है।
श्री शायला ने कहा कि जीएचएडीसी चुनावों का सुचारू और समय पर संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रक्रिया को जल्दी शुरू करना जरूरी था।
जिला परिषद मामलों के आयुक्त और सचिव सी.वी.डी. डिएंगदोह ने जीएचएडीसी चुनावों में गैर-आदिवासियों के मतदान के मुद्दे पर कहा कि असम और मेघालय स्वायत्त जिला (जिला परिषदों का गठन) नियम 1951 का पालन किया जाएगा। गैर-गारो लोगों को जीएचएडीसी में चुनाव लड़ने और मतदान करने की अनुमति है। गारो हिल्स के विभिन्न दबाव समूह हालांकि गैर-गारों लोगों के मतदान देने पर बार-बार सवाल उठाते रहे हैं।
श्री डिएंगदोह ने कहा कि उपायुक्त इस प्रक्रिया की निगरानी करेंगे और दावों एवं आपत्तियों की व्यवस्था नियमों के तहत मतदान के हकदार सभी लोगों के लिए खुली रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित