शिलांग , दिसंबर 04 -- मेघालय में मादक पदार्थों की तस्करी एवं दुरुपयोग से निपटने के लिए राज्य पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) में छह खोजी कुत्तों को शामिल किया गया है। यह पहल ड्रग रिडक्शन, एलिमिनेशन एंड एक्शन मिशन (ड्रीम) के निदेशक फ्रांसिस खार्शिंग के मार्गदर्शन में की गई है।

एएनटीएफ प्रमुख गिरि प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि इनमें तीन बेल्जियन मेलिनोइस और तीन कॉकर स्पैनियल नस्लों के कुत्ते शामिल हैं जो हेरोइन, गांजा, मेथाम्फेटामाइन और अन्य प्रतिबंधित मादक पदार्थों की पहचान करने एवं उनका पता लगाने में एएनटीएफ दस्ते की मदद करेंगे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने पुलिस महानिदेशक इदाशिशा नोंगरांग और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में बुधवार को इन कुत्तों को औपचारिक रूप से एएनटीएफ में शामिल किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित