शिलांग , अक्टूबर 27 -- मेघालय पुलिस ने पांच ऐसे बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद अब वापस बांग्लादेश लौटने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार, ये सभी व्यक्ति एक पर्यटक वाहन में यात्रा कर रहे थे और उनके पास किसी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं थे।
हिरासत में लिए गए नागरिकों की पहचान मोहम्मद आलमगीर मियां (25), लेलेपा बेगम (40), मुसनत जहां खातून (35), मोहम्मद इमामुल हसन (18) और मोहम्मद फाजिद बिलाल (47) के रूप में की गई है।
पूर्व खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सियेम ने बताया कि ये लोग जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से शिलांग के रास्ते बांग्लादेश लौटने की कोशिश कर रहे थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित