शिलांग , दिसंबर 21 -- मेघालय पुलिस ने 15 दिसंबर को ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले के शिमप्लॉन्ग गांव में प्रतिबंधित हिन्निवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (एचएनएलसी) द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपियों की पहचान रिचर्ड सुचेन (31) और पिनशाइटबोर सिह (45) के रूप में हुई है। दोनों इसी जिले के शिमप्लॉन्ग गांव के रहने वाले हैं। अब तक की जांच में पता चला है कि आईईडी विस्फोट की साजिश रचने वाले स्मिकी टोंगपर और इस्सेई सुंगोह है, जो अभी तक फरार हैं।

सुंगोह प्रतिबंधित एचएनएलसी का एक सक्रिय सदस्य है और टोंगपर भी कई मामलों में आरोपी है और गिरफ्तारी से बचने के लिए बंगलादेश भाग गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित