शिलांग , अक्टूबर 15 -- मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बुधवार को कहा कि मेघालय अब तमिलनाडु के बाद देश की दूसरी सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।
मुख्यमंत्री ने पश्चिमी खासी हिल्स जिले के उमसोपिएंग गाँव में एक विद्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था पिछले तीन सालों से लगातार औसतन 10 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रही है। उन्होंने इस आर्थिक प्रगति का श्रेय सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, बुनियादी ढाँचे के विकास और मानव संसाधन विकास पर सरकार की विशेष पहल को दिया।
श्री संगमा ने शिक्षा क्षेत्र में राज्य सरकार के योगदान का उल्लेख करते हुये कहा कि अनुदान सहायता और अन्य प्रकार की सहायता के साथ 3,654 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उन्होंने इस क्षेत्र में किए जा रहे अन्य संस्थागत सुधारों का जिक्र करते हुये कहा कि अस्थायी और सर्व शिक्षा अभियान के शिक्षकों के लिए एक व्यवस्थित प्रणाली लागू की गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित