अम्पाती , दिसंबर 10 -- मेघालय के साउथ वेस्ट गारो हिल्स में प्रशासन ने भारत-बंगलादेश सीमा के एक किलोमीटर के दायरे में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया है।

उपायुक्त हेमा नायक ने बताया कि बंगलादेश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह कर्फ्यू लगाया गया है। उन्होंने कहा कि आशंका है कि अवांछित तत्व, प्रतिबंधित आतंकवादी समूहों के सदस्य, तस्कर और अन्य अवैध गतिविधियां भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत बुधवार (25 नवंबर) को जारी निषेधाज्ञा के तहत अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जीरो लाइन के 200 मीटर के दायरे में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है और यह अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।

मेघालय बंगलादेश के साथ 443 किलोमीटर की सीमा साझा करता है, जिसमें से 49.216 किलोमीटर बिना बाड़ वाला है और जिसका इलाका गश्त के लिए मुश्किल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित